प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी, सत्यापन न हो पाने से 42 हजार किसान सम्मान निधि से वंचित

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 09:17 PM (IST)

बरेली: जिले के 4.46 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त बुधवार को जारी कर दी गई। ईकेवाईसी, भूलेख अंकन और आधार का सत्यापन न कराने वाले 42 हजार किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए हैं। उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किसान उत्सव दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के यवतमाल से देशभर के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त स्थानांतरित की। इसमें जिले के 4.46 लाख किसानों के खातों में 89 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि भेजी गई। इस अवसर बिलवा स्थित कार्यालय पर सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।



42 हजार किसानों की नहीं हो पाई ई केवाईसी
उन्होंने बताया कि जिले में 4.88 लाख किसानों का पंजीकरण हैं। केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के भूलेख अंकन, बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी को अनिवार्य किया था। बीते दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अभियान में 4.46 लाख किसानों की ई केवाईसी कर ली गई सिर्फ 42 हजार किसानों की ई केवाईसी नहीं हो पाई।

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे चेक करें?

  • चरण 1. पीएम किसान योजना को अधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं।
  • चरण 2. यहां होमपेज पर 'Know Your Status'पर क्लिक करें।
  • चरण 3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
  • चरण 4. अब स्क्रीन पर कैप्चर कोड आएगा, इसे दर्ज करें।
  • चरण 5. सभी जानकारी भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
  • चरण 6. अब आपको स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस दिखाई देगा।

 

Content Writer

Ajay kumar