UP: कोरोना से 44 और लोगों की मौत, मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 89.5 प्रतिशत हुई

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 05:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 (24 Hours) घंटों के दौरान कोविड-19 (Covid19) संक्रमित 44 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,234 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 44 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6438 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,93,908 कोविड-19 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने दर बढ़कर 89.5% हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,234 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, मगर इसी अवधि में 3,342 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 38,815 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static