गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 44 नए मामलों की पुष्टि, 15 बच्चे भी संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 04:28 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 44 नए मरीजों की पुष्टि की गयी है, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं।

इन बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल द्वारा नहीं दी गयी है। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 98,787 हो गयी है। जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 121 है। गौतमबुद्ध नगर में 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है, जबकि 121 मरीज उपचाराधीन हैं। गौतमबुद्ध नगर में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप की पुष्टि नहीं हुई है। 

Content Writer

Imran