UP: बर्थडे पार्टी में दूषित खाना खाने से 45 लोग बीमार, मरीजों से अस्पताल फुल…पीड़ितों में अधिकांश बच्चे शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 08:43 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना मोहनलालगंज के गौरा गांव में सोमवार रात बर्थडे पार्टी में बना दूषित खाना खाने से बच्चे और महिलाओं समेत 30 से अधिक लोग बीमार हो गए। आधी रात से लोगों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हुआ तो मंगलवार की शाम तक यह आंकड़ा 45 पहुंच गया। आशा बहू की सूचना पर दो एम्बुलेंस से पीड़ितों को सीएचसी मोहनलालगज लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर एसडीएम मोहनलालगंज के साथ मोहनलालगंज पुलिस ने अस्पताल पहुचकर पीड़ितों का हालचाल लिया।
बता दें कि मोहनलालगंज के गौरा गांव में सनी रावत के एक वर्षीय बेटे केसू का जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर घर पर ही खाना बनाकर लोगों को दावत दी गई थी। खाने मे छोला, चावल, सूखी सब्जी व पूड़ी थी। रात आठ बजे के बाद केक काटा गया जिसके बाद लोगों को खाना परोसा गया। खाना खाने के कुछ घंटों के बाद ही कुछ लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन फिर एक-एक कर लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर मरीजों का इलाज चल रहा है।
अस्पताल में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। 1-1 बेड पर 2-2 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। इस बीच शौचालय में पानी भी खत्म हो गया। बेड कम पड़ने लगे। इस पर सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कोविड-19 के लिए आरक्षित बिल्डिंग के वार्ड का ताला खुलवाया। बिल्डिंग में लिफ्ट खराब मिली। मरीजों को लाने और ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी पर्याप्त नहीं थे।
खाना खाने के बाद बीमार होने वाले लोगों में परिवार, मोहल्ले व रिश्तेदार शामिल हैं। बीमारों में अधिकांश बच्चे है। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की सूचना पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य व इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे भी सीएचसी पहुंचे। एसडीएम ने भर्ती लोगों का हालचाल जानने के साथ अधीक्षक को बेहतर इलाज के निर्देश दिये हैं साथ ही कहा यदि आवश्यक हो तो बीमार लोगों को जिला अस्पताल भेजा जाए। वहां भी उनके इलाज की उचित व्यवस्था की जाएगी।
सूचना के बाद मोहनलालगंज से भाजपा विधायक अमरेश कुमार भी सीएचसी पहुंचे और पीड़ितों का हाल चला लिया और डॉक्टरों को उचित इलाज के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा विधायक ने बताया की सीएससी में बच्चे, महिलाओं समेत पुरुषों की संख्या 45 है और सभी की हालत ठीक है। विधायक ने डॉक्टरों का धन्यवाद देते हुए कहा की उन्होंने अच्छा काम किया सभी मरीज खतरे से बाहर है।