Mahakumbh 2025: महाकुंभ के गवाह बने दुनिया भर से आए 49 करोड़ श्रद्धालु, राष्ट्रपति से लेकर VIP हस्तियों ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:14 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पावन धरती पर स्थित त्रिवेणी संगम पर आयोजित हो रहे अबतक के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक समागम में 49 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
PunjabKesari
अब तक 49 करोड़ से अधिक लोग इस दिव्य स्नान का हिस्सा बने
बता दें कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का आयोजन इस बार और भी भव्य रूप में किया गया है, जो न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। संगम के पवित्र जल में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। अब तक करीब 49 करोड़ से अधिक लोग इस दिव्य स्नान का हिस्सा बन चुके हैं, जिसमें आम लोग, वीवीआईपी और राजनीति से जुड़ी मशहूर शख्सियतें भी शामिल हैं।
PunjabKesari
सम्पूर्ण धरती पर ऐसा धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन अबतक नहीं हुआ
महाकुंभ में 48.29 करोड़ श्रद्धालुओं ने 12 फरवरी को यानि माघी पूर्णिमा तक स्नान किया। इसी के साथ 13 फरवरी को अबतक 73.06 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस हिसाब से अबतक 49 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से अबतक एवरेज प्रतिदिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अभी 13 दिन और महाकुम्भ मेला चलेगा। 26 फरवरी महाशिवरात्रि स्नान के साथ महाकुम्भ का आयोजन समाप्त होगा। अनुमान के अनुसार 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान पूजन करेंगे। सम्पूर्ण धरती पर इस तरह का धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन अबतक नहीं हुआ है। प्रयागराज महाकुम्भ सफलता का अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित करता हुआ दिखाई दे रहा है।

देश-विदेश से पहुंचे प्रमुख नेता और दिग्गज
गौरतलब है कि कुंभ मेले में देश के प्रमुख नेता भी स्नान करने पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और अन्य केंद्रीय मंत्री जैसे अनुराग ठाकुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके अलावा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी महाकुंभ में शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हैं। इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने भी स्नान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static