उन्नाव गैंगरेप कांड: MLA के भाई अतुल सेंगर समेत 5 आरोपियों को CBI ने लिया 4 दिन की रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 08:56 AM (IST)

लखनऊ: उन्नाव में बलात्कार पीडिता के पिता की हत्या के मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह समेत 5 लोगों को सीबीआई रिमांड पर लेगी। इस बारे में सीबीआई के प्रार्थनापत्र को जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने मंजूर कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अतुल सिंह के अलावा सोनू सिंह,शैलू,विनीत और बबुआ को सीबीआई 4 दिनों के लिए रिमांड पर लेगी। सभी पांचों बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी है जिनकी पिछली 10 अप्रैल को उन्नाव जेल में मौत हो गई थी।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने सोमवार को विशेष अदालत में पांचों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए याचिका दी थी।  इस बीच उन्नाव में बलात्कार और हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई ने 3 टीमें लगाई हैं।

उधर, केन्द्रीय फोरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) का 6 सदस्यीय दल दिल्ली से उन्नाव पहुंच चुका है। दल के सदस्य अपराध की वैज्ञानिक तरीके से जांच करेंगे। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम को माखी पुलिस स्टेशन पर मौजूद दस्तावेजों और साक्ष्यों को खंगालने के लिए लगाया गया है।

Punjab Kesari