कुंभ मेले के लिए 4 अखाड़ों को दिए गए 5 करोड़ 19 लाख, अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 03:22 PM (IST)

इलाहाबादः आगामी कुंभ मेले को लेकर योगी सरकार साधु संतों की समस्याओं को ध्यान में रखकर जोरों से तैयारी कर रही है। इस बार कुंभ मेले में विभिन्न अखाड़ों में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसके लिए प्रशासन ने सरकारी बज़ट भी ज़ारी किया हैं। जिसमें 4 मठों को शामिल करते हुए सरकार ने लगभग 5 करोड़ 20 लाख़ रुपए का बज़ट का एलाटमेंट किया है। जिससे घाटों की साफ-सफाई, रंगरोगन, समेत कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं अखाड़ा परिषद ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है।

अखाडा के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि सरकार से ही हम सब को उम्मीदें हैं आगामी कुंभ पर पूरी दुनिया की नजर है। इसलिए सरकार ने मठों की दिक्कतों और उनके यहां की परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए उसका योजनाबद्ध तरीके से निस्तारण करने का फैसला किया, जो निश्चिततौर पर स्वागत योग्य है। क्योंकि मठों में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को पहले तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। 


    

Tamanna Bhardwaj