फर्रुखाबाद: बैंक फ्रॉड करके फर्जी लोन लेने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 07:25 PM (IST)

फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंतरराज्यीय बैंक फ्रॉड करके फर्जी लोन प्राप्त करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 1.40 लाख रुपए बरामद किए हैं। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने नई दिल्ली मालवीय नगर निवासी सुमित कुमार साहू, पॉकेट बी 7 सेक्टर 3 रोहणी थाना सेक्टर दिल्ली 389 बंटी उर्फ अवनीश,थाना आरके पुरम के सफदर आजाद बस्ती निवासी स्वर्गीय संतोष कुमार की पत्नी राधा देवी, जनपद कानपुर नगर सीएसए नवाबगंज निवासी सौरभ उर्फ शुभम त्रिवेणी, जनपद उन्नाव थाना गंगा घाट के बिंदा रोड शुक्लागंज निवासी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया।


यह भी पढ़ें- 
सनसनीखेज खुलासाः नौकर ने दुष्कर्म के बाद की थी 5 वर्ष की बच्ची की हत्या, कहा-पहचान के डर से मार डाला

आधा दर्जन मोबाइल के साथ कई अन्य चीजें बरामदः पुलिस
फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस लाइन मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इन आरोपियों को जय नारायन वर्मा रोड पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निकट से पकड़ा है। बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल फोन, आधा दर्जन फर्जी आधार कार्ड, 14 फर्जी एटीएम, 5 फर्जी पैन कार्ड, तीन फर्जी चेक बुके,दो फर्जी पासबुकें, रेल मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड, इज्जत नगर की फर्जी पे स्लिप, इंडियन ओवरसीज बैंक के स्टेटमेंट, 1.40 लाख रुपए बरामद किए हैं। मालूम हो कि कोतवाली फतेहगढ़ डिफेंस सेंट्रल बैंक ब्रांच के शाखा प्रबंधक यश अनामी ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 



जालसाजी का आरोपी गिरफ्तार
लालकुआं: कोतवाली पुलिस द्वारा गत वर्ष दर्ज किए गए जालसाजी के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए मंगलवार की प्रातः खड़कपुर मोटाहल्द निवासी शंकर जोशी को गिरफ्तार किया गया है। लालकुआ कोतवाली पुलिस ने शंकर जोशी को 10 अगस्त 2022 को आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 लालकुआ द्वारा लिखाए गए मुकदमे में गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व उक्त मुकदमे में वार्ड नंबर 3 निवासी ही परवेज खान को गिरफ्तार किया था। सूत्रों से पता चला है कि गौला नदी से खनन कार्य करने वाले इस तरह के हजारों वाहन स्वामी हैं. जिन्होंने दो पहिया गाड़ी के नंबर पर ट्रक एवं डंपर का इंश्योरेंस कराया है।

Content Writer

Ajay kumar