कानपुर: कोरोना के 5 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 269 हुई

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 12:05 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले आने के बाद जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की तादाद अब 269 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कानपुर मेडिकल कालेज की लैब्स में भेजे गए नमूनों में 4 संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि एक मामला निजी लैब्स से सामने आया है। इनमें 1-1 मरीज कर्नलगंज,दलेलपुरवा और मुन्नापुरवा और 2 हॉटस्पाट कुलीबाजार के हैं।

जानकारी मुताबिक इसके अलावा 192 टीमों ने गुजैनी, किदवईनगर, गीतानगर, अनवरगंज में 14417 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 11 लोग कोरोना संदिग्ध पाए गए, 5 संदिग्ध लक्षण विहीन और 6 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए। बताया जा रहा है कि कुल 22 लोगों की जांच कराई जाएगी। मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब ने मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भेजे गए 173 सैंपल की रिपोर्ट जारी की जिसमें 4 पॉजिटिव हैं। मंगलवार को हैलट से 86 सैंपल जांच के लिए कोविड लैब भेजे गए थे।

Anil Kapoor