पूर्व MLA शाहनवाज राणा समेत 5 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:24 PM (IST)

Muzaffarnagar News: पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, उनके बेटे शाह आजम राणा और 3 अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) आशुतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि 5 लोगों शाहनवाज राणा, उनके बेटे शाह आजम राणा, कामरान राणा, जिया अब्बास जैदी और तोसिफ के खिलाफ कथित जीएसटी चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत 5 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी चोरी में शामिल थे। इसके अलावा शाहनवाज राणा, जो वर्तमान में जिला जेल में बंद है, पर जेल के भीतर अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि शाहनवाज राणा जेल में है जबकि बाकी 4 आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static