UP Board Results 2018: हाईस्कूल टॉप 10 में कानपुर के 5 छात्रों ने बनाई जगह

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 03:54 PM (IST)

कानपुरः यूपी बोर्ड के हाइस्कूल और इंडरमीडिएट के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। खात बात ये है कि टॉप टेन में कानपुर के 5 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है।

बता दें कि, हाईस्कूल टॉप-10 में शिवाजी इंटर कॉलेज के अभिषेक वर्मा ने पांचवा स्थान हासिल किया है, वहीं छठे स्थान पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के उत्कर्ष यादव रहे। 7वें स्थान पर एसवीएमएचएस स्कूल के अनिकेत अग्रहरी ने अपनी जगह कायम की है तो वहीं 8वें मॉडल आईसी स्कूल के अभिजीत सिंह कुशवाहा ने जगह बनाई है। 9वें स्थान पर ओमकारेश्वर इन्टर कॉलेज की यशी गुप्ता और अनुभव इंटर कॉलेज, मुरलीपुर के दीपक पाल 10वें स्थान पर रहें।

इस बार यूपी बोर्ड के हाई स्कूल में 75.16 प्रतिशत रिजल्ट रहा, वहीं इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत रिजल्ट रहा। हाईस्कूल की अंजलि ने  96.33 प्रतिशत लेकर टॉप किया तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य ने टॉप किया। 
 

Tamanna Bhardwaj