कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, UP में 6 दिन में कम हुए 50 हजार मामले

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 05:09 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले शुक्रवार से लागू कोरोना कर्फ्यू और टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी से नए मामलों में आयी गिरावट जानलेवा दूसरी लहर से राहत की उम्मीद दिखा रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 26 हजार 780 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 28 हजार 902 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुये हैं। राज्य में फिलहाल 2 लाख 59 हजार 844 लोगों का उपचार किया जा रहा है। पिछली 30 अप्रैल को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख 10 हजार 783 थी, जिसमें आज तक 50 हजार से अधिक की गिरावट आई है।

राज्य में अब तक 11 लाख 51 हजार 571 मरीजों ने कोरोना से मुक्ति पायी है। पिछले 24 घंटे में दो लाख 25 हजार 670 टेस्ट किए गए जिसमें एक लाख 12 हजार आरटीपीसीआर माध्यम से हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को टीम-9 के साथ कोरोना की समीक्षा करते हुये कहा कि लोगबाग कोविड विहैवियर को जीवनशैली में शामिल करें। शासन-प्रशासन के निर्देशों का मानें और चिकित्सकों के परामर्श से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण का कार्य प्रदेश में सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक 01 करोड़ 32 लाख 55 हजार 955 वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किए जा चुके हैं।

18-44 आयु वर्ग के 68536 लोग अब तक वैक्सीनेट ही चुके हैं। अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण चल रहा है। इसे चरणबद्ध रूप से विस्तार दिया जाए। अगले सप्ताह से सभी नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम संचालित किया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static