Jalaun: मुठभेड़ के दौरान हाथ और पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 हजार का है इनामी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 04:22 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जालौन (Jalaun) जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस (Police) ने सशस्त्र मुठभेड़ (Encounter) के बाद 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश (Crook) को घायल (Injured) अवस्था में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि बीती रात करीब पौने 2 बजे पुलिस गश्ती दल कोंच रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहा था कि इस बीच इनामी बदमाश (Crook) सुभाष गुर्जर वहां से गुजरा। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाश को रूकने का इशारा किया मगर उसने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। पुलिस (Police) ने भी बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें उसके पैर और हाथ में गोली लगने से वह घायल (Injured) हो गया।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी बदमाश पर घोषित है 50 हजार रूपए का इनाम
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी बदमाश पर 50 हजार रूपए का इनाम घोषित है। पकड़े गए बदमाश पर लगभग 45 मामले दर्ज हैं। जिसमें कई मुकदमे हत्या के हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से भी हत्या और डकैती के मामले में वांछित चल रहा है और जालौन में भी इसने चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया है। रात में इसने एक दूधवाले की बाइक लूटी थी। इसके अन्य गैंग के साथियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वह भी रडार पर हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यह एसओजी और उरई कोतवाली पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, फिलहाल गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Content Editor

Anil Kapoor