बैंक में 500-1000 के नोट जमा करने पहुंचे किन्नरों के साथ हुआ कुछ ऐसा कि...

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 08:00 PM (IST)

मेरठ: केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने के निर्णय के बाद आम लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किन्नरों को भी अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बधाई के दौरान किन्नरों को 500 और हजार के नोट मिल रहे हैं। बधाई में मिले एक हजार और पांच सौ के नोट अब उनकी परेशानी का सबब बन रहे हैं। किन्नरों का कहना है कि हमें तो बधाई के नाम पर भी लूट लिया, अब इस पैसे को कैसे बदलें।

लोगों ने किन्नरों को लाइन में आगे लगने से किया इंकार
शनिवार को सहारनपुर के राघव नगर से पूजा किन्नर के साथ उसके साथी एक घर से बधाई लेकर आए। बताया गया कि परिवार के लोगों ने घर में बेटे का जन्म होने पर बधाई दी। बधाई में एक हजार और पांच सौ के नोट दिए गए, किन्नरों ने खुशी-खुशी ये नोट लेकर रख लिए। बधाई में मिले नोटों को लेकर ये किन्नर भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में पहुंचे। वहां लंबी लाइन देखकर ये किन्नर परेशान हुए। उन्होंने फार्म भरकर बैंक में नोट बदलने का प्रयास किया। लाइन में लगे लोगों ने यह कहकर किन्नरों को लाइन में आगे लगने से इंकार कर दिया कि वह सुबह से लाइन में खड़े हैं।

किन्नरों ने फाड़ा नोट बदलने का फार्म
लाइन में लगने को लेकर जब किन्नरों का विरोध हुआ तो किन्नरों ने नोट बदलने के लिए भरे गए फार्मों को फाड़ दिया। दरअसल लोगों का कहना था कि उनके लिए अलग से लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्हें इनमें से ही किसी एक लाइन में लगकर अपने नोट बदलने होंगे। किन्नर चाहते थे कि उन्हें जो नोट बधाई में मिले हैं उन्हें वह हाथों हाथ बैंक से बदलवा लें। इसके लिए वहां पहुंचे सभी किन्नरों ने फार्म भरकर चार हजार रुपये बदलने का प्रयास किया था। जब लोगों ने लाइन में उन्हें आगे की ओर नहीं लगने दिया तो किन्नर फार्म फाड़कर उसे वहीं फेंक कर चले गए।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें