500 मीट्रिक टन कूड़े से हर दिन 10 मेगावाट बनेगी बिजलीः मेयर नवीन जैन

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 11:49 AM (IST)

आगराः आगरा में नगर निगम, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय और राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसका विषय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन सिक्स वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 है। सूरसदन में शुरू हुई इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सालिड वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट और कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट पर चर्चा की।

इस अवसर पर मेयर नवीन जैन ने लोगों से गली या फिर सड़क पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि घर हो या फिर होटल, संस्थान, अस्पताल व स्कूल से जो भी कूड़ा निकलता है। उसे पूरी तरह से निस्तारित करना जरूरी है। मेयर ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर कुबेरपुर में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। 400 करोड़ से लगने वाले प्लांट को अभी तक एनओसी नहीं मिली है। 500 मीट्रिक टन कूड़ा से हर दिन दस मेगावाट बिजली बनेगी।

बता दें कि अब तक 2400 संस्थानों, होटलों, अस्पतालों को नोटिस जारी किया जा चुका है। जल्द ही इनका सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, अपर नगर आयुक्त के.बी. सिंह, एके सिंह, डॉ. राजीव राठी आदि मौजूद रहे।


 

Tamanna Bhardwaj