UP में कोरोना से 52 और लोगों की मौत, संक्रमण के 3,930 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों (24 Hours) के दौरान कोविड-19 (Covid19) के 52 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 3,930 और लोगों के कोरोना वायरस ( Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad)  ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 52 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,029 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 5,226 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज लगातार 17वां दिन है जब नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

प्रसाद ने बताया कि गत 17 सितंबर को प्रदेश में कोविड-19 के 68 हजार से ज्यादा मरीज उपचाराधीन थे। तब से अब तक इस संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि इस समय 46,385 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस तरह पिछले 17 दिनों में करीब 22,000 उपचाराधीन मरीज कम हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,62,052 व्यक्ति संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक होकर छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक की दर बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में जबसे नए मामलों की संख्या में गिरावट शुरू हुई है, तबसे रोजाना मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1,59,128 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 1,07,39,169 नमूनों की जांच की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static