मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 52 छात्र निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 06:45 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मौलाना महमूद उल हसन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी 52 वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद त्रिवेदी ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि डा.मनोज सिंह की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनमें 49 छात्र 2017 के जबकि तीन छात्र 2016 सत्र के हैं। मेडिकल कालेज में दो दिन पहले 2018 सत्र के नए 50 छात्रों के साथ रैगिंग की घटना हुई थी।

उन्होंने कहा कि उन छात्रों का एक दिन का वक्त दहशत में गुजरा, लेकिन कालेज प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे के भीतर ही आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का काम किया है।

Tamanna Bhardwaj