Ram Mandir: रामलला के भोग के लिए आगरा से आया 56 किस्म का प्रसिद्ध पेठा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 05:38 PM (IST)

Ramlala Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। जिसके लिए देश-विदेश से राम भक्त अपनी समर्थना के अनुसार रामलला के लिए उपहार भेज रहे हैं। वहीं, अब आगरा के एक प्रसिद्ध पेठा प्रतिष्ठान की ओर से श्री रामलला के भोग के लिए 56 किस्म का 560 किलोग्राम पेठा मंगलवार को भेजा गया है।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सहभागिता की अपील पर समाज का प्रत्येक तबका अपने सामर्थ्य के अनुसार जुटा है। पेठे के अलावा अन्य स्थानों से रत्न जड़ित पोशाक, चांदी की थाल, पूजा सामग्री आदि भी श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिली है। आगरा व्यापार मंडल की ओर से लाया गया पंछी पेठा यहां कारसेवकपुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, विश्व हिन्दू परिषद के राजेन्द्र सिंह पंकज आदि की उपस्थिति में स्वीकार किया गया।

ये भी पढ़ें.....
Ramlala Pran Pratishtha: PM मोदी देवरहा बाबा आश्रम से भेजे गए चांदी के बर्तन में प्रभु राम को लगाएंगे भोग

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के विंध्य पर्वत पर स्थित देवरहा बाबा आश्रम इन दिनों चर्चा में है। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित सात प्रमुख लोग देवरहा बाबा आश्रम से भेजे गए लड्डू का भोग प्रभु राम मां जानकी को लगाएंगे। इसके लिए सात चांदी की विशेष थाली भी आश्रम से अयोध्या के लिए भेजी गई है।

ये भी पढ़ें.....
- Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रारंभ हुआ अनुष्ठान, सरयू में स्नान कर काशी के वैदिक ब्राह्मणों ने शुरु की पूजा

अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है। इसके लिए आज से अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है।

Content Editor

Harman Kaur