भीषण आग से 57 घर जलकर खाक, दम्पत्ति भी झुलसे

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 07:24 PM (IST)

बहराइच/श्रावस्ती(मो.काशिफ): जिले में गर्मी व तेज हवाओं के कारण लगातार आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। सिरसिया इलाके के एक ग्राम में आज अज्ञात कारणों से लगी ग्रामीण के घर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 50 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड में 3 जानवरों की भी झुलसकर मौत हो गई है व दम्पत्ति भी झुलस गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहसील प्रसाशन ने प्रभावित ग्राम का दौराकर नुकसान का आकलन किया है। जिससे लोगों को आर्थिक सहायता दी जा सके।
 
जिले के सिरसिया इलाके के मदरहवा ग्राम में जब ग्रामीण अपने खेतों में काम को गए हुए थे तभी अज्ञात कारणों से ननके नाम के ग्रामीण के मकान में आग लग गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे ग्राम को अपने चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में ननके, जाकिर, नसीब, दरगाही समेत 57 ग्रामीणों के मकान जलकर खाक हो गए व 3 जानवरों की भी मौत हो गई। आग में जल रहे गृहस्थी के सामान को बचाने के चक्कर में अजमत व बिट्टा नाम की महिला भी झुलस गई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका इस बारे में तहसीदार भिनगा ने बताया कि आग से प्रभावित ग्राम का दौरा किया गया है जिसके बाद हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है। जल्द ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।