प्रवासी भारतीय दिवस के लिए अब तक हुआ 5802 लोगों का पंजीकरण, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 10:24 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में 21 से 23 जनवरी के बीच होने वाले‘प्रवासी भारतीय दिवस’के लिए अब तक 5802 लोगों का पंजीकरण हो चुका है। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। सुषमा ने बताया कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे और 23 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द इसका समापन करेंगे। इस पूरे आयोजन के दौरान प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी किया जाएगा और कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

विदेश मंत्री ने बताया कि ‘‘इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस में दो नए आकर्षण हैं, जिनके कारण आप पाएंगे कि पिछली बार के मुकाबले ढाई से तीन गुना अधिक पंजीकरण इस बार हुआ है। अब तक इसके लिए 5802 लोगों का पंजीकरण हो चुका है।  दो नए आकर्षण के बारे में सुषमा ने बताया, ‘‘प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह होना है। ऐसे में एक स्वर से यह मांग आई कि क्या प्रवासी भारतीय दिवस की 9 जनवरी की तारीख को आगे बढ़ाकर ऐसा नहीं कर सकते कि हम कुंभ मेले में भी जा सकें और राजपथ पर परेड भी देख सकें।         

विदेश मंत्री ने बताया कि इसी मांग की वजह से प्रवासी भारतीय दिवस की तारीखें आगे बढाई गईं। इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस को हर मायने में खास बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो पुराने लोग हैं, वो तो फिर भी भारत के बारे में कुछ जानते हैं लेकिन जो युवा हैं और नौजवान हैं, जिन्हें भारतवंशी कहा जाता है, वे आज भारत के बारे में नहीं जानते। जानते भी हैं तो भारत के बारे में होने वाले दुष्प्रचार को ही जानते हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इसी के चलते तय किया गया कि एक दिन केवल युवा प्रवासी भारतीय दिवस के लिए रखा जाएगा, जो 21 जनवरी को होगा। उसी दिन उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस भी होगा। सभी प्रवासी भारतीय युवा शाम को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू जाएंगे जहां छात्रों से उनका संवाद होगा।

 

 

Ruby