5th Phase: यूपी के DGP ओपी सिंह ने लाइन में खड़े होकर पत्नी संग डाला वोट

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 10:01 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए यूपी की 14 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। जिसके चलते यूपी के डीजीपी ओपी सिंह अपनी पत्नी के साथ डालीबाग के गन्ना संस्थान बूथ पर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों को कहा कि एक स्वच्छ और सार्थक लोकतंत्र के लिए वोटिंग आवश्यक है।

डीजीपी ने कहा कि यूपी के सभी मतदाता निकलें और अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने बताया कि अभी तक संपन्न हुए वोटिंग के 4 चरणों में यूपी पुलिस ने शानदार काम किया हैं। यहां गौर करने वाली बात यह रही कि ओपी सिंह ने कतार में लगकर वोट डाला।


उत्तर प्रदेश में आज लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, गोंडा, बाराबंकी, फैजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, बहराइच और कैसरगंज। 2014 में यूपी की इन 14 में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा रहा था। 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी। इस चरण में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए संयोजक सोनिया गांधी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 182 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 2.5 करोड़ मतदाता करेंगे।

 

Tamanna Bhardwaj