यूपी बोर्ड में 6,49,185 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, पकड़े गए 392 नकलची

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 11:58 AM (IST)

प्रयागराज: एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की गत 7 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब तक 6,49,185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि अलग-अलग जिलों में 392 नकल करते हुए पकड़े गए। बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 806 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा नहीं छोड़ी जबकि इंटरमीडिएट में 806 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को बाय-बाय किया। इस प्रकार 7 फरवरी से हो रही परीक्षा में 1 मार्च तक कुल 6,49,185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की बोर्ड परीक्षाओं में अब तक 392 परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। हाईस्कूल की परीक्षा में शुक्रवार को किसी परीक्षार्थी को नकल करते हुए नहीं पकडा गया जबकि इंटर की परीक्षा में मात्र एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। अब तक प्रदेश में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक और प्रबंधक के खिलाफ 67 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Anil Kapoor