5वीं कक्षा के 6 बच्चे स्कूल से लापता होने पर मचा हड़कंप, घबराए परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 05:49 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल से छुट्टी के बाद 5वीं कक्षा के 6 बच्चे घर नहीं पहुंचे। काफी देर बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन घबरा गए। उन्होंने स्कूल से संपर्क किया तो बच्चे स्कूल में भी नहीं थे। घबराए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना किदवई नगर एन ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप विद्यालय की है। यहां छुट्टी होते ही 6 बच्चे अनुषा मेधा, श्रेया शर्मा , सक्षम श्रीवास्तव, विहान, सात्विक पाण्डेय, विदूषी सिंह लापता हैं। बच्चे वैन से घर जाते थे। वहीं जब बच्चे नहीं मिले तो वैन चालक ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने बच्चों की तलाश की।

बच्चों के लापता होने पर परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। शिकायत मिलने पर पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। उसी की सहायता से बच्चों की तलाश की जा रही है।

Tamanna Bhardwaj