गुटखा व्यापारी के घर पर CGST की  रेड, 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपये बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 01:49 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सुमेरपुर कसबे के पास रहने वाले गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के यहां सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स ( CGST ) की टीम ने छापेमारी की। 15 घंटे तक चली छापेमारी छापेमारी के दौरान  6 करोड़ 31 लाख 11 हज़ार 800 रुपये की बरामदगी की है। बताया जा रहा है कि यह रकम स्लीपिंग बेड में छुपा कर रखी गई थी। रुपयों की गिनती के लिए CGST की टीम ने उसको गिनने के लिए स्टेट बैंक के तीन कर्मचारियों का बुलाया। उसके बाद रकम को स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में जमा कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है। कि CGST के दस्तावेजों में हेराफेरी करने के बाद यह रकम इकठ्ठा की गई है।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि ओजस इंटरप्राइजेज व श्री इंटरप्राइजेज नाम की कम्पनी दयाल नाम का गुटका बनाती है। इसके मालिक जगत बाबू गुप्ता व प्रदीप गुप्ता हैं। जांच में बिना CGSTके करीब 80 लाख रुपये  का कच्चा माल,  एक लैपटॉप व दो मोबाइल और अहम दस्तावेज टीम ने बरामद किया है। बता दें कि इसके पहले  दोनों गुटखा व्यवसायी के  रिश्तेदारों के घर पर सेंट्रल गुड्स सर्विस टैक्स टीम ने छापेमारी की थी। फिलहाल पुलिस ने टैक्स चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static