शराब पीने से 6 की मौत: सांत्वना देने पहुंचे लल्लू बोले-10 रुपये के लालच में लूला-लंगड़ा और विधवाएं बेच रहीं शराब

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 01:02 PM (IST)

बागपत: बीते दिनों जिले के चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि दस रुपये के लालच में दिव्यांग और विधवाएं अवैध शराब बेचती हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बेतुके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। 

बता दें कि अजय कुमार लल्लू 18 सितंबर को चांदीनगर के चमरावल गांव में पहुंचे थे। इस दौरान वह पीड़ितों के परिवारवालों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अजय लल्लू ने कहा, ‘‘इसको बेचने वाले बहुत निरीह होते हैं। जैसे लंगड़ा है, लूला है, विधवा है, ये सब बेचते हैं 10 रुपये कमाने के चक्कर में। यही है और क्या?’’
 

Ajay kumar