KGMU में नशे में भिड़े आर्थोपेडिक और मेडिसिन चिकित्सक, 6 डॉक्टर निलंबित

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 04:38 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में हुए आर्थोपेडिक और मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों के विवाद में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 6 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया गया है।

बता दें कि, 28 सितंबर को आर्थोपेडिक विभाग के कुछ रेजीडेंट चिकित्सकों द्वारा बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। रेजीडेंट डॉ. रजनीश और डॉ. प्रांजल शराब के अधिक सेवन से बेहोश हो गए थे। पार्टी में मौजूद अन्य रेजीडेंट डॉ. शुभम सिंह, डॉ. राजीव शुक्ला, डॉ. धीरेंद्र वर्मा, डॉ. आदर्श सेंगर, डॉ. अनुश्रव व डॉ. रोहित जो खुद नशे में थे, दोनों को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां द्वितीय तल स्थित इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में बेसुध रेजीडेंट को भर्ती कराया गया। इस दौरान आर्थोपेडिक और मेडिसिन के डॉक्टरों में कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मेडिसिन विभाग के अन्य डॉक्टर भी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई।

दोनों विभाग के रेजिडेंट चिकित्सकों द्वारा व्यापक स्तर पर उत्पात मचाया गया। इससे अन्य मरीजों के उपचार में भी बाधा उत्पन्न हुई और सरकारी संपत्ति का नुकसान भी हुआ। वहीं इस मामले में जांच पूरी होने तक केजीएमयू प्रशासन ने आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर राहुल शुक्ला, शुभम, अनुश्रव राव और मेडिसिन विभाग के डॉ. मयंक, प्रद्युम्न मॉल, कृष्ण पाल सिंह परमार को निलंबित कर दिया है।

Deepika Rajput