अयोध्या विस्फोट में 6 की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान…बोले- हर संभव मदद दी जाए

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:49 PM (IST)

Ayodhya News: अयोध्या जिले में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में कुकर या गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है। हादसे की भयावहता को देखते हुए प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जाए।
PunjabKesari
सीएम योगी ने यह भी आदेश दिए कि सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए और उनका समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। अधिकारियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। स्थिति पर शासन की सीधी निगरानी बनी हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static