गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, अचानक डीसीएम के टक्कर मारने से 6 जिंदगियां हुई खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 12:28 PM (IST)

बदांयू: उत्तर प्रदेश के बरेली-मथुरा हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें  छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई और बचाव कार्य शुरू हो गया।
PunjabKesari
हादसा मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अहोरामई निवासी भोगराज का परिवार, उसके रिश्तेदार और पड़ोस के कई लोग उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर परिवार का ही युवक मेहरबान चला रहा था। राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक पहुंचते ही अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम पलट गई। हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से भाग गया। इधर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए तो कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई और बचाव कार्य शुरू हो गया।
PunjabKesari
सूचना पर सिविल लाइंस, कोतवाली और उझानी पुलिस पहुंच गई। ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान भोगराज की मां सुषमा (65) पत्नी लेखराज, बहन अनीता (40) पत्नी वीरपाल निवासी नबाब नगला मूसाझाग, सास मीरा (60) पत्नी ग्रीश निवासी वमनपुरा थाना हजरतपुर के अलावा ग्राम अहोरामई निवासी संगीता (22) पुत्री महेंद्र, सहदेव (12) पुत्र ब्रहम सिंह और पूनम (28) पत्नी सुधीर की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static