मेरठ में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 तबलीगी जमात में थे शामिल

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:32 AM (IST)

मेरठः मेरठ में 6 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने से मेरठ के कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है। 6 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ में से 3 मेरठ के मवाना क्षेत्र के,  2 मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के और 1 मेरठ के हुमायूं नगर क्षेत्र से मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 87 सैंपल भेजे थे। जिनमें से 6 मरीज़ों में कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है। इन 6 कोरोना मरीजों में से 3 जमाती हैं। अन्य 3 जमातियों के कांटेक्ट के मिले हैं। एसीएमओ डॉक्टर विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। 

इन जिलों में हैं इतने पॉजिटिव मरीज
आगरा 89, लखनऊ 29, गाजियाबाद 25, नोएडा 63, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 43, बरेली 6, बुलंदशहर 8, बस्ती 8, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, अमरोहा में 5, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 20, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 2, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 1, रामपुर 5 मुजफ्फरनगर 4 लोग कोरोना पॉजिटिव है।

Tamanna Bhardwaj