नोएडा में कोविड-19 के 61 नये मामले, संक्रमितों की संख्या साढे 6 हजार के पार पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 11:47 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर साढे 6 हजार को पार कर गयी है। इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 मरीजों का सफल उपचार हुआ और उन्हें छुट्टी दी गयी।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर जनपद में अब तक 6,596 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 88 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 5,779 मरीज उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 774 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जनपद में कोरोना वायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट करीब 87 प्रतिशत है।

Edited By

Umakant yadav