पूर्वजों के पिण्डदान करने निकले थे 65 लोग, हुए सड़क हादसे का शिकार

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 11:43 AM (IST)

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सवारियों से भरी एक  डबल डेकर बस पलट गई। इस हादसे में 60 यात्री घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां 20 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में करीब 65 यात्री सवार थे।

हादसा रैपुरा थानांतर्गत भौंरी के पास हाईवे की निर्माणाधीन पुलिया तरकहवा के पास हुआ है। यहां कर्वी मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रैपुरा थानांतर्गत झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्यप्रदेश के विदिशा व सागर जिले से बस सवार लोग पूर्वजों के पिण्डदान करने निकले थे। वहीं रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई।

बताया जा रहा है कि बस चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी अचानक सामने आए ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे घबराया चालक चलती बस कूद गया। अनियंत्रित बस कुछ दूर जाकर पलट गई। जिसके चलते बस सवार 60 लोग घायल हो गए। जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Tamanna Bhardwaj