MLC Election : खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक चुनाव के लिए दाखिल 75 पर्चे में 68  नामांकन सही

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 12:41 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक पदों पर हो रहे चुनाव के लिए 12 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख थी। जिसके बाद 13 जनवरी को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल 75 पर्चों में से 68 पर्चे सही पाए गए है। वहीं 16 तारीख तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है।  



मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मीडिया को प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य विधान परिषद के खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 75 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनमें से 68  नामांकन सही पाए गए तथा 07 नामांकन वैध नहीं पाए गए। जिससे उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 25, कानपुर खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 10, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 11, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12, कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10 नामांकन सही पाए गए हैं।

30 जनवरी को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा बताया गया कि विधान परिषद कि 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक पदों पर 30 जनवरी 2023 सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 02 फरवरी 2023 बृहस्पतिवार को मतगणना होगी और 04 फरवरी 2023 शनिवार को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

इनका कार्यकाल हो रहा समाप्त
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों (गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड देवेन्द्र प्रताप सिंह, स्नातक कानपुर खण्ड स्नातक अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड डॉ० जय पाल सिंह व्यस्त, स्नातक इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी, कानपुर खण्ड शिक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल) का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। 

Content Editor

Prashant Tiwari