आंगनबाड़ी में 69,000 पदों पर होगी भर्ती, सीएम योगी ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 69197 पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए है।  मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सारणी तय करें जिससे सीएम योगी की मंशा के अनुरूप लोगों को रोजगार दिया जा सके । मुख्य सचिव ने जिलेवार भर्ती के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करने के बाद ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

आप को बता दें कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर 69,000 रिक्तियों पर भर्ती होनी है इसमें 7,952 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 61,254 पद सहायिका के लिए निर्धारित किए गए हैं।

विवरण जल्द पोर्टल पर होगा अपलोड
इस भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ने जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रिक्त पदों का पूरा विवरण जल्द पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इसके लिए विशेष वेबसाइट upanganwadibharti.in बनाई गई है, जहां अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

योग्यता और उम्र सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए इंटरमीडिएट पास महिला आवेदन कर सकती हैं, जबकि सहायिका पद के लिए न्यूनतम 5वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

प्राथमिकता का आधार
भर्ती में सामाजिक दृष्टि से वंचित वर्ग की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शामिल की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर योग्य उम्मीदवार न मिलने पर चयन न्याय पंचायत स्तर से किया जाएगा।

महिलाओं के लिए बड़ा अवसर
इस भर्ती को महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। हजारों रिक्तियों के चलते लाखों परिवारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार सभी दिशा-निर्देश आधिकारिक पोर्टल से देख सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static