69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने बसपा सुप्रीमो से मांगी मदद, कहा- हमारे भरोसे की आखिरी उम्मीद आप,... सीएम योगी से करें बात

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्तियों की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की और मायावती से प्रदेश सरकार से बात कर समाधान निकालने की अपील की।

मायावती पर जताया भरोसा
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि मायावती हमेशा से बहुजन समाज की आवाज रही हैं और उन्होंने दलितों, पिछड़ों और गरीब वर्ग के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह मायावती सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की चर्चा कर रही हैं, वैसे ही वह उनके मुद्दे को भी उठाएंगी। एक अभ्यर्थी ने कहा, “हम मायावती जी के पास इसलिए आए हैं क्योंकि वह हमारी बिरादरी से हैं और हमेशा बहुजन समाज के हित के लिए खड़ी रहती हैं। अगर वह प्रदेश सरकार से बात करेंगी तो कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा।

सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने की मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम आने के बावजूद अब तक सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूरी नहीं हो पाई है, जिससे हजारों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि शेष अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र दिए जाएं ताकि वे भी शिक्षण कार्य में योगदान दे सकें।

शांतिपूर्ण ढंग से किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि उनका आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। हालांकि, अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे राजधानी में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static