69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला के आरोपी मायापति ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 04:18 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के चर्चित 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला के मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड मायापति ने एसटीएफ के हाथ लगने से पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। हांलाकि वह कोर्ट से 4 हफ्ते की अग्रिम जमानत लेकर रिहा हो गया है। मामले में अभी 6 और आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। STF इन आरोपियों को खोजने में जुटी हुई है।

बता दें कि शिक्षक भर्ती मामले में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर प्रतापगढ़ के रहने वाले राहुल सिंह ने प्रयागराज के सोरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करने के अगले ही दिन पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। पता चला कि ये गिरोह पेपर लीक कराने से लेकर कई अन्य गतिविधियों में भी संलिप्त रहा है। गिरोह दलालों के ज़रिये तमाम अभ्यर्थियों को नियुक्ति का लालच देकर पैसे वसलूता था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static