69000 शिक्षक भर्ती: 22000 खाली पदों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, UP Police ने खदेड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 01:48 PM (IST)

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इसमें 22000 खाली पदों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थी 5 महीने से लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं। आरक्षण पीड़ित ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव करते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया।

बता दें कि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27% की जगह मिला है। मात्र 3.86% आरक्षण SC वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह मिला है। मात्र 16.6% आरक्षण अभ्यर्थियों की सरकार से प्रमुख मांग अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 से नीचे 27% आरक्षण पूरा किया जाए। ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18598 में से मिली है। मात्र 2637 सीट लखनऊ हाई कोर्ट के सभी याचियों को याची लाभ दिया जाए। पुलिस एक टुकड़ी को गिरफ्तार करती है तो दूसरी टुकड़ी धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच जाती है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj