69000 शिक्षक भर्ती मामले में फिर मिली नई तारीख, अब 14 नवंबर को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 05:16 PM (IST)

 

लखनऊः ‘तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख’ दामिनी फिल्म का ये डॉयलाग यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर बिल्कुल सटीक बैठता है। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही सुनवाई पर शिक्षकों को नई तारीख मिल गई है। अब 14 नवंबर को मामले की सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि, सरकार ने 1 दिसंबर 2018 को प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रकिया प्रारंभ की थी। इसके लिए 6 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा हुई। बाद में 7 जनवरी को सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए 65 व ओबीसी के लिए 60 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स तय कर दिए थे। सरकार के इसी निर्णय को याचियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। तबसे ये मामला हाईकोर्ट में लंबित चल रहा है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि विगत कई तारीखों पर बार बार महाधिवक्ता की अनुपस्थिति के कारण तारीख आगे खिंचती जा रही है। इस वजह से हम सभी अभ्यर्थी परीक्षा को पास करने के बावजूद विगत 8 माह से मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं। योग्यता रखने के बावजूद हम सभी को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।

Deepika Rajput