69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने सपा नेता राजेन्द्र चौधरी से की मुलाकात, साैंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 08:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती का मामला अब न केवल प्रदेश तक सीमित है बल्कि इसकी चर्चा देशभर में हो रही है। भर्ती में एक के बाद एक हाे रहे खुलासे के बाद यूपी सरकार पर सवाल खड़े हाे गए हैं। परीक्षा में पैसे लेकर अभ्यर्थियाें काे पास कराने वाले गिराेह का भंड़ाफाेड़ हुआ है। पुलिस गिराेह के कई लाेगाें काे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। एक आराेपी के पास मिली डायरी में कई अभ्यर्थियाें के नाम सामने आए हैं।

परीक्षा में धांधली काे लेकर सोमवार को भर्ती प्रक्रिया में शामिल गुलाब चंद शर्मा ने अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि बनकर सपा के युवा नेता राजवर्धन के अगुवाई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी से मुलाक़ात की। जहाँ उन्होंने शिक्षक भर्ती चयन में हो रही समस्याओं को एक पत्र के जरिये राष्ट्रीय प्रवक्ता के सामने रखा और निराकरण करने की मांग की।

हालांकि राजेन्द्र चौधरी ने उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

 

 

Edited By

Umakant yadav