69,000 शिक्षक भर्ती मामला: परीक्षा परिणाम जारी करने पर 28 जनवरी तक रोक

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 01:28 PM (IST)

लखनऊः 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में परीक्षा परिणाम जारी करने पर 28 जनवरी तक रोक रहेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सोमवार को लगभग दो घंटे बहस चली। बहस के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 जनवरी 2019 मुकर्रर करते हुए सरकार से काउंटर तलब किया है। तब तक यथास्थिति बरकरार रखने (रिजल्ट जारी नहीं होगा) का आदेश पारित किया गया है।

इससे पहले कोर्ट ने प्रदेेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए सरकार से सवाल किया था कि अधिकारिक भर्ती संपन्न कराना चाहते हैं कि नहीं। कोर्ट ने अपने पूर्व आदेशों और नियमों की अनदेखी पर कहा कि परीक्षा ही निरस्त कर देते, अगर लाखों अभ्यर्थियों के हितों का ख्याल न होता।

उल्लेखनीय है कि, 6 जनवरी को सहायक भर्ती परीक्षा प्रदेश भर में संपन्न हुई थी। इसके बाद सरकार ने 60-65 प्रतिशत कटऑफ जारी कर शिक्षामित्रों समेत अन्य अभ्यर्थियों के होश उड़ा दिए। सरकार के इस फैसले पर नाराज शिक्षामित्रों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी और कटऑफ कम करने की अपील की।

Deepika Rajput