69000 शिक्षक भर्ती: यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री बोले-राजनीति के तहत प्रक्रिया की जा रही बाधित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 04:00 PM (IST)

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती में यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीष द्विवेदी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक मंशा के तहत पूरी भर्ती प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में सतीष द्विवेदी ने कहा-

  •  इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश पर 69000 भर्ती हुई स्थगित।
  • सिंगल बेंच के फैसले काे सरकार ने दी इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनाैती।
  • काेर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, 10 जून काे सुनाएगी फैसला।
  • काेर्ट के फैसले का पालन करेगी यूपी सरकार।
  • कोरोना महामारी के समय योगी सरकार एतिहासिक काम कर रही थी।
  • भर्ती प्रक्रिया बाधित करने के लिए कई आरोप लगाए गए।
  • भर्ती में धांधली काे लेकर प्रयागराज के राहुल नाम के सख्श ने शिकायत दर्ज कराई थी।
  • राहुल का आरोप भर्ती में पैसे लिए गए। 
  • प्रक्रिया बाधित करने की हाे रही राजनीतिक साजिश।
  • कुछ लोगों ने गलत तरीके से परीक्षा पास की है। उन्हें हम बाहर करेंगे।
  • केएल पटेल समेत 11 लोग गिरफ्तार। 
  • पूरा मामला एसटीएफ को सौंपा गया।
  • कस्तूरबा स्कूलों में नियुक्ति की व्यवस्था सुधारेंगे।
  • अनामिका शुक्ला विवाद पर बाेले सतीश द्विवेदी-
  • 9 जिलों में है अनामिका शुक्ला का विवाद।
  • प्रेरणा एप पर कस्तूरबा स्कूल पर सरकार की नजर है। 
  • अनामिका की एक ही दस्वावेज से बाकी स्कूलों में हुई नियुक्ति।
  • अनामिका के नाम  पर 6 स्कूलों से 12 लाख का हुआ भुगतान। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static