69000 शिक्षक भर्ती: यूपी सरकार ने 37,339 होल्ड पदों को लेकर SC में दाखिल की अर्जी

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 03:47 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने 69000 सहायक शिक्षकों के पदों में से जिन 37339 पदों रोक लगाई है, उसपर दोबारा विचार कर आदेश जारी करने की इजाजत मांगी है।

यूपी सरकार ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट 69000 पदों की भर्ती करने की इजाजत दें। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में यूपी सरकार से 40/45 के कटऑफ पर कितने शिक्षामित्र पास हुए हैं? इसका डाटा मांगा था। शिक्षामित्रों का कहना है कि लिखित परीक्षा में टोटल 45357 शिक्षामित्रों ने फॉर्म डाला था, जिसमें से 8018 शिक्षामित्र 60-65% के साथ पास हुए, लेकिन इसका कोई डेटा नहीं है कि कितने शिक्षामित्र 40-45 के कटऑफ पर पास हुए? इसीलिए 69000 पदों में से 37339 पद रिजर्व करके सहायक शिक्षक भर्ती की जाए या फिर पूरी भर्ती प्रक्रिया पर स्टे किया जाए।

इस मामले में याचिकाकर्ता वकील आर के सिंह की पैरवी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि याचिका के मुताबिक 37339 सहायक शिक्षकों के पदों को खाली रखा जाएगा। इन पर तब तक भर्ती नहीं होगी, जब तक अगला आदेश न आ जाए। अब कोर्ट में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। 


 

Tamanna Bhardwaj