इलाहाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 69वां गणतंत्र दिवस, संतों ने भी लहराया तिरंगा

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 11:30 AM (IST)

इलाहाबादः आज देशभर में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह पर दिल्ली आयोजित परेड में आज कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ा रहे हैं।  इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद  माघ मेले में संतों ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। माघ मेले में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में संतों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी भी दी।

उल्लेखनीय है कि संगम नगरी में इन दिनों माघ मेला चल रहा है। माघ मेले में देशभर के साधु-संत मौजूद हैं। संतों ने तिरंगा फहराकर देश की प्रगति और खुशहाली के लिए कामना की। माघ मेले में देश-विदेश से साधु और श्रद्धालु इस अवसर पर संगम में स्नान के लिए आते हैं।