उत्तर प्रदेश में 7,86,389 लाइसेंसी शस्त्र हुए जमा: वेंकटेश्वर लू

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 12:51 PM (IST)

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 3,66,00,60 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिए गए हैं या ढक दिए गए हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान बिना अनुमति मीटिंग, लाऊडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2574 मामले प्रकाश में आए, जिसमें 567 प्रकरणों में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक कुल 148.27 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 27.54 करोड़ रुपए की नकदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 23.06 करोड़ रुपए मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 60.39 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना-चांदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 37.28 करोड़ रुपए मूल्य की 13,28,129 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 7,86,389 लाइसैंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं तथा 787 लोगों के लाइसैंस निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 18,89,388 लोगों को पाबंद किया गया है तथा 21,216 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामील कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,504.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 9580 कारतूस, 3,155 बम बरामद किए गए हैं।

चतुर्थ चरण में 62 नामांकन पत्र दाखिल
वेंकटेश्वर लू ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 62 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें आज 33 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके अलावा 138-निघासन विधानसभा उप निर्वाचन में कुल 2 प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। चतुर्थ चरण में आज नामांकन करने वालों में शाहजहांपुर से 3 प्रत्याशी, खीरी से 1, हरदोई से 2, मिश्रिख (हरदोई) से 3, उन्नाव से 3, फर्रुखाबाद से 4, इटावा से 2, कन्नौज से 1, कानपुर (कानपुर नगर) से 2, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 7, जालौन से 3 तथा हमीरपुर से 2 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक शाहजहांपुर में कुल 5 प्रत्याशी, खीरी में 7, हरदोई में 3, मिश्रिख (हरदोई) में 6, उन्नाव में 6, फर्रुखाबाद में 5, इटावा में 4, कन्नौज में 2, कानपुर (कानपुर नगर) में 5, अकबरपुर (कानपुर नगर) में 12, जालौन में 4 तथा हमीरपुर में 3 प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

Anil Kapoor