बुलंदशहर हिंसा मामले में जीतू फौजी समेत 7 आरोपी जेल से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 05:29 PM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में भड़की हिंसा मामले में 7 आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू फौजी समेत 7 आरोपियों जमानत पर रिहा करने का आदेश दिए थे। इतना ही नहीं हत्या और बवाल के आरोप में सात आरोपियों की पहले ही जमानत हो चुकी थी, लेकिन धारा 24ए राजद्रोह का संज्ञान लेने के बाद आरोपियों की रिहाई रूक गई थी।

उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर के स्याना में 3 दिसंबर 2018 को हिंसा भड़क गई थी। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित कुमार नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में जीतू फौजी सहित 7 लोगों को जेल में डाला गया था। प्रयागराज हाईकोर्ट ने अब देशद्रोह की धारा में सातों आरोपियों को जमानत दे दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static