रामपुर में पटरी से उतरे खाली ट्रेन के 7 डिब्बे, गार्ड घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 09:29 AM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। यहां दिल्ली-मुरादाबाद रेल खंड पर एक ट्रेन के 7 खाली डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। 

दिल्ली से यात्री गाड़ी के 11 डिब्बे मरम्मत के लिए लखनऊ भेजे जा रहे थे। ट्रेन जब इलाके के धमोरा चौकी के पास से गुजर रही थी तभी 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में ट्रेन के गार्ड के घायल होने की सूचना है। हादसे के कारण करीब 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। साथ ही इस घटना की जांच के अादेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में कई ट्रेन हादसे देखने को मिले हैं। इससे पहले मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 9 डिब्बे रायबरेली के पास पटरी से उतर गए थे।

Deepika Rajput