इटावाः रैगिंग करने वाले 7 दोषी छात्रों पर मुकदमा दर्ज, 3 महीने के लिए किया निष्कासित

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 02:09 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश में इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो दिनों से रैगिंग से इंकार करने के बाद गुरुवार को इस बात को स्वीकार कर लिया कि कैंपस में रैगिंग हुई है। जिसके चलते दोषी छात्रों पर जुर्माना लगाया गया, लेकिन शासन के दखल और एमसीआई का नोटिस मिलने के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में एंटी रैरेगिंग कमेटी को भंग कर दिया।

उन्होंने जांच में दोषी पाए गए 7 सीनियर छात्रों के खिलाफ एंटी रेगिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना सैफई पुलिस को लिखित तहरीर दी। जांच में दोषी पाए गए सातों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ दोषी छात्रों से 25-25 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूलते हुए सभी दोषी छात्रों को 3 महीने के लिए यूनिवर्सिटी से निष्कासित किया।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2018 बैच के सभी सीनियर छात्र छात्राओं से 5-5 हजार रुपये का अर्थदण्ड बसूलने का भी फरमान सुनाया गया। शाक्य मुनि छात्रावास के सभी वार्डनों को निलंबित कर सभी सुरक्षा कर्मियों को बर्खास्त किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static