दर्दनाक एक्सीडेंट: सड़क हादसे में एम्बुलेंस में बैठे 7 लोगों की मौत, पुलिस-प्रशासनिक अमला मौके पर

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 10:04 AM (IST)

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 7 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झुमका चौराहे पर एक एम्बुलेंस और कैंटर में  टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए |  बताया यह भी जा रहा है कि एम्बुलेंस में बैठे मरीज सहित सात लोगों की मौत हो गई।
PunjabKesari
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, यातायात प्रभावित नहीं हो मौके से एम्बुलेंस को एक तरफ करवा भी दिया  है।
PunjabKesari
हादसे के पीछे की वजह जो बताई जा रही है कि दिल्ली से बरेली की ओर आ रही एम्बुलेंस डिवाडर पार के दूसरी ओर आ गई जिसके चलते बरेली की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा कैंटर से टकरा गई। माना यह भी जा रहा है कि हादसे के पीछे की वजह एम्बुलेंस के ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाना भी हो सकता है।
PunjabKesari
घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी रोहित सजवाण , डीएम बरेली  सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि एम्बुलेंस में सवार लोग कहा के थे और कहा जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static