कुवैत से वापस लौटे 7 युवक निकले कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 07:18 PM (IST)

बिजनौर: रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आने से स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जिले में कुवैत से आए 7 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को इलाज के लिए अटैच कोविड अस्पताल स्वाहेड़ी लेखपाल सेंटर भेज दिया गया है। इस समय स्वाहेड़ी अस्पताल में 14 पॉजिटिव रोगियों का इलाज जारी है।  शेष पॉजिटिव रोगियों का इलाज मुरादाबाद में चल रहा है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है ।

स्वास्थ्य विभाग की माने तो ये सभी कुवैत से आए थे और इनको धर्मनगरी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें गांव बकली से 1, गांव किशनपुर से 1, मंडावर के गांव काजीवाला से 1, गांव इस्लामपुर दास से 1, गांव फतेहपुर नोआवाद से 1 और 2 लोग गांव मुढ़ाला निवासी हैं। प्रशासन ने हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर एरिया को सील कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static