दशहरे के दिन मथुरा में जलेगा रावण का 72 फीट ऊंचा पुतला, पर्यावरण को नहीं करेंगा प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 05:34 PM (IST)

मथुराः भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में इस बार विजयदशमी के मौके पर रावण का 72 फुट ऊंचा पर्यावरण के अनुकूल पुतले का दहन किया जाएगा। पिछले साल के मुकाबले पुतले की ऊंचाई दो फुट अधिक है।

श्रीराम लीला सभा के अध्यक्ष जयंती लाल अग्रवाल ने बताया कि इस बार विजयादशमी पर 72 फुट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा। यह पुतला पर्यावरण के अनुकूल होगा। उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर अहिरावण का पुतला 68 फीट ऊंचा बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा में इन पुतलों का निर्माण दशकों से एक मुस्लिम परिवार करता चला आ रहा है और यह परिवार अपने काम से हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दे रहा है।

उन्होंने बताया कि 72 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार हो चुका है, जो पर्यावरण हितैषी है और इसे बनाने में किसी भी तरह की प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है, रस्सी भी सूत की ली गई है। अग्रवाल ने बताया कि इस बार अहिरावण का पुतला भी पिछले साल के मुकाबले बड़ा होगा।

 

Tamanna Bhardwaj