देश में 720 यूनिवर्सिटी शिक्षा में बदलाव का प्रतीक है: राष्ट्रपति

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 06:08 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा(इकबाल सैफ़ी): राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दादरी के सोमवार को शिवनाडर विश्वविद्यालय में फैकल्टी रिहायशी परिसर का उद्घाटन किया। कोहरे के चलते एक घंटे से ज्यादा देरी से पहुंचे राष्ट्रपति की अगवानी शिवनादर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अलावा, प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने की। इस मौके पर प्रदेश के राज्यमंत्री शाहिद मंजूर भी मौजूद थे।
 
फैकल्टी में छात्रों से मुखातिब होने के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि 1950 में 20 यूनिवर्सिटी थी और आज 720 यूनिवर्सिटी है। यह देश में शिक्षा में बदलाव का प्रतीक है। राष्ट्रपति ने फैकल्टी परिसर के उद्घाटन से पहले विश्वविद्यालय में कदंब का पौधा भी लगाया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों में इनोवेटिव सोच और शोध में रुचि का अभाव है। राज्यपाल ने कहा कि नालन्दा और तक्षशिला की तरह देश का कोई विश्वविद्यालय समूचे विश्व में अपनी पहचान नहीं बना सका है।